हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्गर्त विष्णु लोक कॉलोनी में कांग्रेसियों और भाजपाइयों में जमकर मारपीट हुई। हरकत में आई पुलिस ने देर रात ही दोनों पक्षों की तरफ से क्रॉस एफआईआर दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप मढ़ते हुए कोतवाली कैंपस में जमकर हंगामा काटा। दरअसल इस विवाद की शुरुआत 21 अक्तूबर को हुई। क्षेत्र के रहने वाले भाजपा कार्यकर्ता अरविंद सुरेश पाल का आरोप है कि कांग्रेसी विशाल, देव दिलनवाज, इमरान किसी से सरेराह झगड़ रहे थे। इसी दौरान वहां से गुजर रही उसकी पत्नी प्रीत, बुआ परिचित राकेश गुजर रहे थे। तब मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद शांत कराया था। आरोप है कि पुलिस के जाने के बाद विवाद कर रहे लोगों ने उसकी पत्नी एवं बुआ को भी गालियां देनी शुरू कर दी। विरोध करने पर दिलावर, इमरान, इसरार, विशाल, देव ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर उसके घर में घुसकर पत्नी के हाथ पर धारदार हथियार से वार कर उसे घायल कर दिया और फरार हो गए। शुक्रवार को स्थानीय पार्षद हितेश को साथ लेकर वह कोतवाली में तहरीर देने पहुंचा। पुलिस से शिकायत करने से गुस्साए विशाल सेठ्ठी, देव, इशरार, इमरान, दिलावर, विशाल, सुरेंद्र ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर पार्षद के घर पहुंचकर उसके पिता महक सिंह को बुरी तरह पीटा। आरोप है कि असलहों से लैस विशाल ने उसके पिता के सिर पर बट से कई वार किए। दूसरी ओर कांग्रेसी पक्ष की ओर से ममता पत्नी सुरेंद्र ने आरोप लगाया कि हरेंद्र ,बॉबी, मांगा, राकेश महक सिंह, हितेश, अरविंद एवं अरविंद की पत्नी ने उसकी बेटी को पीटा और गाली गलौज करते हुए उसके घर घुस आए। आरोप है कि उसे एवं उसके पति को भी बुरी तरह पीटा गया। देर शाम दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए कोतवाली पहुंच गए। एक दूसरे पर गंभीर आरोप मढ़ते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे गए। कई घंटों तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने एक पक्ष के पार्षद हितेश, अरविंद और दूसरे पक्ष की ममता की तरफ से प्रभावी धाराओं में मुकदमें दर्ज कर लिए। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिह राणा के अनुसार एक पक्ष के इमरान, विशाल और दूसरे पक्ष के मांगा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment