हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्रान्गर्त कटारपुर गाॅव स्थित राधिका एंक्लेव कालोनी में बीती रात आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर हथियार के बल पर लाखों के जेवरात और नगदी लूट ली। घटना के बाद नकाबपोश परिवार को घर में ही बंधक बनाकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामले में पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात में लूट का मुकदमा दर्ज किया है। बताया जाता है कि अपराधियों ने घटना को रात के 2 से 3 बजे के मध्य अंजाम दिया गया है। पथरी पुलिस के अनुसार कटारपुर गांव स्थित राधिका एंक्लेव कॉलोनी में गुरुवार की रात एक महिला सुनीता पत्नी हरीश अपने एक बेटे और बेटी के साथ घर मे सोई हुई थी। अचानक कमरे के दरवाजे पर बाहर से धक्का लगा और दरवाजा की कुंडी टूट गई। दरवाजा खुलते ही छह नकाबपोश बदमाश कमरे में प्रवेश कर गए। बताया कि बदमाशों ने महिला और उसके बेटा और बेटी को बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाशों ने घर की तलाशी ली। बदमाशों ने महिला पर पिस्तोल तान दी और नगदी, जेवरात के बारे में पूछा। महिला के नहीं बताने पर बदमाशों ने महिला व उसके बेटे के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट होती देख महिला ने जेवरात और नगदी की जानकारी लूटेरों को दे दी। उसके बाद बदमाश 70 हजार रुपये की नगदी और लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना को अंजाम देते समय बदमाशों ने महिला का मोबाइल फोन छीनकर अपने कब्जे में ले लिया। बताया कि महिला का पति बाहर किसी निजी कंपनी में नौकरी करता है। पीड़ित महिला सुनीता ने पुलिस को लिखित तहरीर दी है। घटना से ग्रामीणों व कालोनीवासियों में दहशत का माहौल है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात में लूट का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। घटना की सूचना मिलने के बाद सीओ पथरी बहादुर सिंह चैहान ने भी पीड़ित महिला से जानकारी जुटाई है। साथ ही पुलिस कालोनी में रहने वाले अन्य घरों में भी पूछताछ कर रही है। एसओ पथरी रविंद्र कुमार के अनुसार मामले को अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। मामले में आये तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment