हरिद्वार। थाना पथरी क्षेत्रान्गर्त एक्कड़ खुर्द में अज्ञात बदमाश ने खनन सामग्री के ठेकेदार की गला रेत कर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को पुलिया के नीचे छिपाया गया। मृतक के परिजनों की सूचना पर पथरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेजा। पथरी पुलिस के अनुसार बीते मंगलवार देर रात एक्कड़ खुर्द निवासी 32 वर्षीय इस्तकार पुत्र अब्बास खनन सामग्री का काम करता था। मंगलवार रात लगभग 9 बजे इस्तकार घर जल्द लौटने की बात करके अपनी बाईक लेकर कहीं निकल गया था। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसके मोबाइल पर कॉल की तो मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। उसके बाद परिजन व ग्रामीणों ने गांव में ही उसकी तलाश शुरू की। परिजनों की तलाश के बाद इस्तकार की बाइक गांव के नजदीक नाले पर खड़ी थी और उसका शव पास ही पुलिया के नीचे खून से सना पड़ा था। परिजनों की सूचना पर पथरी थानाध्यक्ष पुलिसबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पुलिया के नीचे से निकालने के बाद पंचनामे की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्तम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस सम्बन्ध में मृतक के परिजनों ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या करने की तहरीर पुलिस को दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है जिनसे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के अनुसार इस्तकार की गला रेतकर हत्या की गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment