हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में अलग अलग स्थानों से अज्ञात वाहन चोरों ने तीन स्कूटी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित स्कूटी स्वामियों ने कोतवाली पुलिस से चोरी का पता लगाने की गुहार लगाई है। मामले में ज्वालापुर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अजीम निवासी बाबर कालोनी का कहना है कि मंगलवार रात घर के पास खड़ी स्कूटी चोरी हो गई। इसी तरह सचिन कुमार निवासी सुभाषनगर ने भी मंगलवार रात को ही स्कूटी गायब होने की लिखित शिकायत की है। तीसरे मामले में कनखल थाना क्षेत्र के ग्राम जमालपुर कलां निवासी विपिन कुमार का कहना है कि 24 अक्तूबर को वह सब्जी मंडी आया हुआ था। यहां सामान की खरीदारी करते समय किसी ने उनकी स्कूटी उड़ा ली। एक के बाद एक स्कूटी चोरी के तीन मामले सामने आने से लोग हैरान हैं। तीनों पीड़ितों की शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी सीसी नैथानी के अनुसार मामले जल्द ही चोरियों का खुलासा कर लिया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment