हरिद्वार। गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के बीपीईएस प्रथम वर्ष के छात्र शंशाक शर्मा ने उत्तराखंड स्टेट चैम्पियनशिप मे गोल्ड मेडल जीतकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। छात्र की इस उपलब्धि पर विभाग द्वारा आयोजित उत्कृष्ट सम्मान समारोह के अवसर पर विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री ने ऐसे छात्रों को कुल-रत्न मानते हुए उत्कृष्ट उपलब्धि सम्मान-2021 से सम्मानित किया। कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि विश्वविद्यालय में खेल सुविधाएं विस्तारित की जा रही है। जिससे खिलाडियों को बेहतर संसाधन एवं सुविधाएं मिल सके। विभागाध्यक्ष प्रो. आरकेएस डागर ने विभाग की खेल योजनाओं को कोविड-19 के बाद की स्थिति मे नवीनता के साथ क्रियान्वित करने की योजना पर बल दिया। कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार ने खिलाडियों को जीवन में अनुशासित रहते हुए दूसरो के लिए रोल मॉडल एवं नेतृत्व करने के लिए आगे आना चाहिए। सम्मानित होने पर शशांक शर्मा ने कहा कि मास्को (रूस) में आयोजित होने वाली अन्तर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप मे और बेहतर प्रदर्शन करने का हर संभव प्रयास करेगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment