हरिद्वार। विश्व कलाकार दिवस पर विधानसभा रानीपुर के निवासी कलांगन पेंटिंग स्टूडियो के स्वामी चन्द्रमणि कीर्तिपाल को भाजपा नेता उज्ज्वल पंडित ने सम्मानित किया। उज्जवल पंडित ने कहा कि चन्द्रमणि कीर्तिपाल ने अपनी कला से पूरे देश में हरिद्वार का गौरव बढ़ाया है। ऐसी प्रतिभा व कला के प्रति उनकी साधना को देखते हुए उन्हें सम्मानित करते हुए वे स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। रानीपुर विधानसभा से टिकट की दावेदारी कर रहे भाजपा नेता उज्ज्वल पंडित ने कहा कि यूँ तो हर व्यक्ति में कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती है। लेकिन उसको रचित कर धरातल पर प्रदर्शित करना ही सच्ची साधना है। कई मशहूर पेंटिंग बनाने वाले चन्द्रमणि भारत के जाने माने आर्टिस्ट में शुमार हैं। उन्होंने कई युवाओं को हुनर सीखा कर उन्हें कला के क्षेत्र में आगे बढ़ाया है। कई सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में उनकी कलाकृतियां लगी हैं। बहुत ही साधारण तीर्थ पुरोहित समाज मे जन्मे चन्द्रमणि ने अपने इस हुनर से तीर्थ पुरोहित समाज के साथ हरिद्वार का भी नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि चंद्रमणि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथन हर हाथ को काम, हर हुनर को उन्नति को बखूबी साबित किया है। चन्द्रमणि ने अपनी कला को पेशे से जोड़ने के साथ सामाजिक सेवा से भी जोड़ा और कई युवाओं को निःशुल्क पेंटिंग सीखा कर उन्हें कला क्षेत्र में आगे बढ़ाया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment