हरिद्वार। बीते जुलाई में शहर के बीची बीच मोरातारा ज्वैलर्स शोरूम में हुई डकैती का माल खरीदने वाले बुलन्दशहर यूपी के सुनार प्रदीप कुमार राठौर की निशानदेही पर पुलिस ने 11 लाख रूपए की नकदी, पीली धातु की लक्ष्मी गणेश की मूर्ति व जेवरात बरामद किए हैं। गौरतलब है कि बीते जुलाई माह में ताऊ गैंग ने दिनदहाड़े शहर के बीचो बीच शकर आश्रम के समीप स्थित मोरातारा ज्वैलर्स में डकैती की घटना को अंजाम देते हुए भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात, मूर्तियां व नकदी लूट ली थी। दिनदहाड़े हुई डकैती की घटना से शहर में सनसनी तथा पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। घटना के खुलासे व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमों का गठन किया गया था। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नौ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था। डकैती का माल खरीदने वाले बुलन्दशहर के सुनार प्रदीप कुमार राठौर उर्फ जैकी को भी गिरफ्तार किया गया था। रिमाण्ड के दौरान पूछताछ में प्रदीप कुमार राठौर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बुलन्दशहर स्थित उसके आवास पर छिपाकर रखी गयी लूटे गए माल को बेचकर प्राप्त नकदी, मूर्ति व जेवरात बरामद किए। पुलिस टीम मंें रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी चन्द्र चन्द्राकर नैथानी, सीआईयू प्रभारी निरीक्षक रणजीत सिंह तोमर, एसएसआई नितेश शर्मा, एसआई विकास रावत, कांस्टेबल सत्येंद्र यादव, पंकज देवली, नरेंदं्र, रोहित, महिला कांस्टेबल शोभा शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment