हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में पुस्तकालय के डॉ. अनिल कुमार धीमान को डॉ. एसपी मुखर्जी विश्वविदयालय रांची में आयोजित वीएपीएसआई मीट के अवसर पर प्रोफेसर केएन माथुर श्यामेंद्र लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया। उन्हें पहले भी कई सम्मानों से नवाजा जा चुका है। डॉ. धीमान की अब तक 33 पुस्तकें व 280 से अधिक शोधपत्र प्रकाशित हो चुके हैं। डॉ. धीमान द्वारा शैक्षिक भ्रमण के तहत काठमांडू (नेपाल) में 2011 व लाहौर (पाकिस्तान) में शोधपत्रों का प्रस्तुतिकरण किया जा चुका है। उनके सुपरविजन में 11 छात्र-छात्राएं पीएचडी व 22 छात्र-छात्राएं एमफिल की डिग्री प्राप्त कर चुकें हैं। कई छात्र-छात्राएं अभी पीएचडी हेतु कार्यरत हैं। डॉ. धीमान केंद्रीय शब्दावली आयोग, नई दिल्ली में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के एक्सपर्ट के रूप में भी कार्य कर रहें हैं। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के सम्मलेनों में कई सत्रों की अध्यक्षता भी की है और एक्सपर्ट के रूप में भाषण भी दिया है। विश्वविद्यालय पहुंचने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रूप किशोर शास्त्री, कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार, प्रोफेसर एसके शर्मा, प्रो. वीके सिंह व अन्य शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment