हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में पुस्तकालय के डॉ. अनिल कुमार धीमान को डॉ. एसपी मुखर्जी विश्वविदयालय रांची में आयोजित वीएपीएसआई मीट के अवसर पर प्रोफेसर केएन माथुर श्यामेंद्र लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया। उन्हें पहले भी कई सम्मानों से नवाजा जा चुका है। डॉ. धीमान की अब तक 33 पुस्तकें व 280 से अधिक शोधपत्र प्रकाशित हो चुके हैं। डॉ. धीमान द्वारा शैक्षिक भ्रमण के तहत काठमांडू (नेपाल) में 2011 व लाहौर (पाकिस्तान) में शोधपत्रों का प्रस्तुतिकरण किया जा चुका है। उनके सुपरविजन में 11 छात्र-छात्राएं पीएचडी व 22 छात्र-छात्राएं एमफिल की डिग्री प्राप्त कर चुकें हैं। कई छात्र-छात्राएं अभी पीएचडी हेतु कार्यरत हैं। डॉ. धीमान केंद्रीय शब्दावली आयोग, नई दिल्ली में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के एक्सपर्ट के रूप में भी कार्य कर रहें हैं। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के सम्मलेनों में कई सत्रों की अध्यक्षता भी की है और एक्सपर्ट के रूप में भाषण भी दिया है। विश्वविद्यालय पहुंचने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रूप किशोर शास्त्री, कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार, प्रोफेसर एसके शर्मा, प्रो. वीके सिंह व अन्य शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment