हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन ने अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को सामूहिक अवकाश लेकर देहरादून सचिवालय कूच किया। एनएचएम कर्मियों ने देहरादून कूच करने से पहले देवपुरा चैक पर अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत हरिद्वार जिले में स्वास्थ्य विभाग में 500 से अधिक स्वास्थ्य कर्मी संविदा पर तैनात हैं। संविदा स्वास्थ्य कर्मी मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। जून के प्रथम सप्ताह में भी स्वास्थ्य कर्मियों ने दो दिवसीय सामूहिक होम आइसोलेशन का फैसला लिया था। अब सोमवार को सामूहिक अवकाश लेकर देहरादून को कूच किया। इससे पूर्व स्वास्थ्य कर्मी देवपुरा चैक पर जमा हुए जहां उन्होंने अपनी मांगों के लिए जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में डॉ. मनवीर सिंह, मोनिका राणा, डॉ रमिंदर सिंह, कमल पांडे, संगीता चैहान, विनोद कुमार, शबाना अंसारी, मुनेश चैहान, गौरव शर्मा, रेखा सैनी, शमा परवीन, अनीता नेगी, ममता सैनी, पूनम शर्मा, मंजू, रश्मि, गीता चैहान, बिंदेश्वरी, डॉ प्रियंका, प्रीति चैहान, रीता, कृष्णा, नवीन, प्रदीप नौटियाल, अनूप गुप्ता, सुमित सक्सेना, कुलदीप, अनिल, चमोली, प्रभा चमोली, अर्जुन कुमार, दीपक डोगरा, विशु, माधुरी, कविता शर्मा, प्रियंका कोरी, अनुदीप, बलबीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment