हरिद्वार। जिला मजिस्ट्रेट,जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पाण्डेय ने अवगत कराया कि जिला हरिद्वार में समस्त नागर निकाय, नगर निगम, हरिद्वार, रूड़की, नगर पंचायत झबरेड़ा,भगवानपुर,पिरान कलियर, लंढौरा, नगर पालिका परिषद मंगलौर, शिवालिक नगर, लक्सर के निर्वाचित सभासदों,सदस्यों में से जिला योजना समिति के लिए प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रवार निर्धारित कुल 11 सदस्यों को निर्वाचित किया जाना था (जिसमें नगर पंचायत पिरान कलियर के 01 प्रादेशित निर्वाचन क्षेत्र से निर्विरोध निर्वाचित उम्मीदवार घोषित हुआ है) जिस कारण 04 प्रादेशित निर्वाचन क्षेत्रों पर निर्वाचन सम्पन्न कराया जाना है। समस्त नागर निकायों के निर्वाचित सभासदों,सदस्यों द्वारा अपने में से जिला योजना समिति के लिए कुल सदस्यों की संख्या-11है।नगर पंचायत पिरान कलियर के 01 प्रादेशित निर्वाचन क्षेत्र से निर्विरोध निर्वाचित उम्मीदवार घोषित होने के कारण निर्वाचित होने वाले कुल सदस्यों की संख्या 10 है। प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र नगर निगम हरिद्वार हेतु निर्वाचित होने वाले सदस्यों की संख्या 05, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र नगर निगम रूड़की के अंतर्गत नगर निगम रूड़की तथा नगर पंचायत झबरेड़ा हेतु निर्वाचित होने वाले सदस्यों की संख्या 03, नगर पालिका परिषद मंगलौर हेतु निर्वाचित होने वाले सदस्यों की संख्या 01, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर अंतर्गत सम्मिलित नगर निकाय नगर पालिका परिषद, शिवालिक नगर एवं नगर पालिका परिषद लक्सर हेतु निर्वाचित होने वाले सदस्यों की संख्या 01 है।निर्वाचन हेतु मतदान 18 नवम्बर को पूर्वाह्न 08ः00 बजे से अपराह्न 03ः00 बजे के बीच होगा, नागर निकायों के सदस्यों का मतदान प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रवार जिलाधिकारी कार्यालय (कलक्ट्रेट) कक्ष रोशनाबाद हरिद्वार में सम्पन्न किया जाएगा। तत्पश्चात् अपराह्न 03ः30 बजे से मतगणना प्रारम्भ की जाएगी।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment