हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्गर्तएमएससी की छात्रा के अपहरण के मामले में बुधवार को उस समय नया मोड़ आ गया। जब छात्रा अपहरण के आरोपित अपने प्रेमी से शादी कर पुलिस चैकी पहुंच गई। उसने अपनी मां की ओर से लगाए गए अपहरण के आरोपों को भी गलत बताया और युवक के साथ रहने की इच्छा जताई। पुलिस मामले की जांच की कर रही है। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की एक कालोनी निवासी महिला ने एक पुलिसकर्मी के बेटे पर अपनी बेटी के अपहरण का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। महिला का आरोप था कि एमएससी में पढ़ने वाली उसकी बेटी को पिछले छह माह से घर आने जाने के दौरान पुलिसकर्मी का बेटा परेशान करता आ रहा है और रास्ता रोककर अश्लील इशारे भी किए। विरोध करने पर धमकी दी गई। पुलिस ने आरोपित प्रभात गिरि निवासी अमन विहार कालोनी रावली महदूद के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। पुलिस ने छात्रा की बरामदगी के लिए आरोपित की तलाश में दबिश भी डाली। इस बीच बुधवार को छात्रा आरोपित बताए गए अपने प्रेमी के साथ रानीपुर कोतवाली की गैस प्लांट पुलिस चैकी पहुंच गई और बताया कि वह प्रभात गिरि से प्यार करती है और दोनों शादी कर चुके हैं। इतना ही नहीं छात्रा ने अपनी मां के आरोपों को भी गलत बताया। पुलिस ने शादी के दस्तावेज और आधार कार्ड आदि चेक किए। जिससे पता चला कि दोनों बालिग हैं और शादी कर चुके हैं। दोनों साथ रहना चाहते हैं। रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment