हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्गर्तएमएससी की छात्रा के अपहरण के मामले में बुधवार को उस समय नया मोड़ आ गया। जब छात्रा अपहरण के आरोपित अपने प्रेमी से शादी कर पुलिस चैकी पहुंच गई। उसने अपनी मां की ओर से लगाए गए अपहरण के आरोपों को भी गलत बताया और युवक के साथ रहने की इच्छा जताई। पुलिस मामले की जांच की कर रही है। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की एक कालोनी निवासी महिला ने एक पुलिसकर्मी के बेटे पर अपनी बेटी के अपहरण का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। महिला का आरोप था कि एमएससी में पढ़ने वाली उसकी बेटी को पिछले छह माह से घर आने जाने के दौरान पुलिसकर्मी का बेटा परेशान करता आ रहा है और रास्ता रोककर अश्लील इशारे भी किए। विरोध करने पर धमकी दी गई। पुलिस ने आरोपित प्रभात गिरि निवासी अमन विहार कालोनी रावली महदूद के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। पुलिस ने छात्रा की बरामदगी के लिए आरोपित की तलाश में दबिश भी डाली। इस बीच बुधवार को छात्रा आरोपित बताए गए अपने प्रेमी के साथ रानीपुर कोतवाली की गैस प्लांट पुलिस चैकी पहुंच गई और बताया कि वह प्रभात गिरि से प्यार करती है और दोनों शादी कर चुके हैं। इतना ही नहीं छात्रा ने अपनी मां के आरोपों को भी गलत बताया। पुलिस ने शादी के दस्तावेज और आधार कार्ड आदि चेक किए। जिससे पता चला कि दोनों बालिग हैं और शादी कर चुके हैं। दोनों साथ रहना चाहते हैं। रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment