हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्गर्तएमएससी की छात्रा के अपहरण के मामले में बुधवार को उस समय नया मोड़ आ गया। जब छात्रा अपहरण के आरोपित अपने प्रेमी से शादी कर पुलिस चैकी पहुंच गई। उसने अपनी मां की ओर से लगाए गए अपहरण के आरोपों को भी गलत बताया और युवक के साथ रहने की इच्छा जताई। पुलिस मामले की जांच की कर रही है। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की एक कालोनी निवासी महिला ने एक पुलिसकर्मी के बेटे पर अपनी बेटी के अपहरण का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। महिला का आरोप था कि एमएससी में पढ़ने वाली उसकी बेटी को पिछले छह माह से घर आने जाने के दौरान पुलिसकर्मी का बेटा परेशान करता आ रहा है और रास्ता रोककर अश्लील इशारे भी किए। विरोध करने पर धमकी दी गई। पुलिस ने आरोपित प्रभात गिरि निवासी अमन विहार कालोनी रावली महदूद के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। पुलिस ने छात्रा की बरामदगी के लिए आरोपित की तलाश में दबिश भी डाली। इस बीच बुधवार को छात्रा आरोपित बताए गए अपने प्रेमी के साथ रानीपुर कोतवाली की गैस प्लांट पुलिस चैकी पहुंच गई और बताया कि वह प्रभात गिरि से प्यार करती है और दोनों शादी कर चुके हैं। इतना ही नहीं छात्रा ने अपनी मां के आरोपों को भी गलत बताया। पुलिस ने शादी के दस्तावेज और आधार कार्ड आदि चेक किए। जिससे पता चला कि दोनों बालिग हैं और शादी कर चुके हैं। दोनों साथ रहना चाहते हैं। रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment