हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली रानीपुर में शहजाद पुत्र निसार निवासी पांवधोई ज्वालापुर ने मुकदमा दर्ज कराया था कि वह भेल के सेक्टर चार में साप्ताहिक पैठ बाजार में परिवार के साथ आया था। वह ई रिक्शा स्वर्ण जयंती पार्क के पास पार्क कर खरीदारी करने चले गए थे। इसी दौरान उनका ई-रिक्शा चोरी हो गया। रानीपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर रविदास मंदिर के पास चोरी हुआ ई-रिक्शा बरामद करते हुए दो आरोपियों को दबेाच लिया। आरोपियों ने अपना नाम रवि पुत्र प्रदीप कुमार निवासी भभूतावाला बाग शिवलोक कॉलोनी रानीपुर और जितेंद्र सिंह पुत्र करन सिंह निवासी हरिपुर कलां गली नंबर छह शांति मार्ग थाना रायवाला देहरादून बताया। बताया कि आरोपी ऑटो रिक्शा लेकर चोरी की वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे। ई-रिक्शा की बैट्री बेचकर उन्होंने पैसे आपस में बांट लिए गए थे। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment