हरिद्वार। शिवालिकनगर पालिका को केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा में नॉर्थ जोन में प्रथम स्थान से सम्मानित किए जाने पर नवोदय नगर में थ्री डी फाउंडेशन व स्थानीय लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा का अभिनंदन किया। गुरुवार को आयोजित सादे समारोह में पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि यह सम्मान सभी क्षेत्रवासी और पूरे प्रदेश का है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जहां पर भी पानी की निकासी के लिए पुलिया, नाली व सड़क की आवश्यकता थी वहां पर नाली व सड़क निर्माण का कार्य करवाया गया है। समारोह में कोरोना वरियर्स को भी सम्मानित किया गया। राजीव शर्मा ने श्रमिकों को श्रमिक कार्ड भी वितरित किए। थ्री डी फाउंडेशन के अध्यक्ष अवनीश मिश्रा ने राजीव शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर शिवालिक नगर पालिका को सम्मानित किया जाना बहुत बड़ा सम्मान है। यह सम्मान नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों के कारण ही संभव हो पाया है। मंच का संचालन चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक नौटियाल ने किया। इस अवसर पर प्रदीप शर्मा, डॉ आशीष मिश्रा, धर्मेंद्र बिश्नोई, कैलाश भंडारी, साहिब वालिया, सतीश शर्मा, प्रदीप चंदेल, मनोज शुक्ला, महावीर गुसाईं, चिराग मिश्रा, आयुष मिश्रा, इकबाल सिंह, सुदेश गोयल, रवि द्विवेदी, धूम सिंह नेगी, दीपक राणा, दरबान सिंह रावत, कैप्टन मान सिंह रावत, सुदामा प्रसाद, अनूप डोभाल,दुर्गेश, नीलम चैहान, हेमलता चैधरी, दीपा जोशी,प्रियंका, निर्मला, हिमानी शर्मा, गंगोत्री देवी, कोटनाला आदि उपस्थित रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment