हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और महानिर्वाणी अखाड़ा के सचिव महंत रविन्द्र पुरी महाराज का कहना है कि भगवान शिव के ससुराल दक्षेश्वर महादेव मंदिर कनखल में स्थित है और यहां समय≤ पर हरीश रावत के द्वारा पहले भी कई बार अभिषेक पूजा किया गया है। मंदिर में क्योंकि सभी पार्टियों के लोग आते हैं और वे यहां भगवान शिव को उन्होंने जलाभिषेक किया और यहां जो संत थे उन सभी संतों का उन्होंने आशीर्वाद प्राप्त किया यही हमारी पौराणिक परंपरा है किसी भी संत के द्वार पर जब कोई राजनेता जाता है तो वह उनसे आशीर्वाद प्राप्त करने की इच्छा रखता है। कुछ समय पूर्व इसमें बीजेपी के विधायक आदेश चैहान आए थे, सभी लोग यहां पर आते हैं मंदिर में किसी के आने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। मन्दिर अथवा शिवालय कोई पार्टी का विषय नहीं है, केदारनाथ का जो पुनः निर्माण हुआ है वह पहले की जो सरकार थी उसने प्रारंभ किया। वर्तमान राज्य सरकार ने उसको आगे बढ़ाया। प्रधानमंत्री जी ने स्वयं निष्ठा व श्रद्धा के आधार पर उसमें रुचि ली, अच्छा विकास हुआ है। जहां तक शंकराचार्य की प्रतिमा और उनकी समाधि के अनावरण का प्रश्न है,चूंकि परिस्थितियां कुछ ऐसी रही हम लोगों को भी आमंत्रित किया गया था हम लोगों ने सहमति दी थी लेकिन सरकारक की ओर से कहा गया कि दिवाली के दिन ही आप लोगों को चलना पड़ेगा, तो हम लोगों ने उसके लिए असमर्थता जाहिर की थी। कहा कि संतों की तरफ से 2-3 प्रतिनिधि गए। हमारे अखाड़ों के आचार्य हैं निरंजनी अखाड़े के आचार्य आचार्य कैलाशानंद जी महाराज और आनंद अखाड़े के आचार्य बालकानंद जी महाराज, उनसे मेरी चर्चा भी हुई थी। कहा कि मौके पर तीन-चार संत उपस्थित थे, लेकिन संत का नाम लेना अथवान नही लेना यह उनका अपना विषय है।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment