हरिद्वार। थाना पथरी क्षेत्रान्गर्त धनपुरा गांव के निकट तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिलों की जबरदस्त टक्कर होने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में चार युवक घायल हो गए, जिसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिए हैं। पथरी पुलिस के अनुसार बुधवार देर शाम हरिद्वार-लक्सर मार्ग पर धनपुरा में बर्फ फैक्ट्री के पास दो बाइकों की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। बताया जाता है कि दोनों बाइकों पर छह युवक सवार थे। दोनो बाइको की टक्कर में दो युवकों ने गंभीर चोट आने के कारण मौके पर ही दम तोड़ दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस नेे मृतकों के शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भिजवाया। वही सभी चार घायलों को धनपुरा के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। जहां पर तीन युवको की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया । पथरी पुलिस के अनुसार, शाहरुख 18 पुत्र कल्लू निवासी ग्राम पदार्था और जीशान 20 पुत्र मान्ना निवासी धनपुरा की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुचे फेरुपुर चैकी इंचार्ज चरण सिंह चैहान ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment