हरिद्वार। थाना पथरी क्षेत्रान्गर्त धनपुरा गांव के निकट तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिलों की जबरदस्त टक्कर होने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में चार युवक घायल हो गए, जिसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिए हैं। पथरी पुलिस के अनुसार बुधवार देर शाम हरिद्वार-लक्सर मार्ग पर धनपुरा में बर्फ फैक्ट्री के पास दो बाइकों की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। बताया जाता है कि दोनों बाइकों पर छह युवक सवार थे। दोनो बाइको की टक्कर में दो युवकों ने गंभीर चोट आने के कारण मौके पर ही दम तोड़ दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस नेे मृतकों के शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भिजवाया। वही सभी चार घायलों को धनपुरा के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। जहां पर तीन युवको की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया । पथरी पुलिस के अनुसार, शाहरुख 18 पुत्र कल्लू निवासी ग्राम पदार्था और जीशान 20 पुत्र मान्ना निवासी धनपुरा की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुचे फेरुपुर चैकी इंचार्ज चरण सिंह चैहान ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment