हरिद्वार। जिला योजना समिति के गुरुवार को हुए चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले कुछ भाजपा पार्षदों की जांच के लिए कमेटी गठित की गई। नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल गुड्डू के नेतृत्व में उप नेताओं की बनाई गई कमेटी जांच कर रिपोर्ट प्रदेश संगठन को सौंपेगी। शुक्रवार को प्रदेश संगठन के निर्देश पर भाजपा पार्षदों की बैठक हरिद्वार में आयोजित की गई। बैठक में पार्षदों ने जिला योजना समिति के चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले कुछ भाजपा के पार्षदों को लेकर चर्चा की। विचार-विमर्श के बाद एक कमेटी का गठन कर दिया गया। नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल ने बताया कि जिला योजना समिति के चुनाव में कुछ पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की है। यह बिल्कुल भी ठीक नहीं किया गया। संगठन में रहने के बावजूद ऐसा करना पूरी तरह बेईमानी है। उन्होंने बताया कि कमेटी क्रॉस वोटिंग करने वाले पार्षदों की जांच करेगी। शीघ्र ही अपनी रिपोर्ट प्रदेश संगठन को प्रेषित करेगी। दोषी पाए जाने वाले पार्षदों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग करेगी। बैठक में पार्षद अनिरुद्ध भाटी, राजेश शर्मा, विनीत जौली, सचिन अग्रवाल आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment