हरिद्वार। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ज्वालापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण पहुचे तो निरीक्षण के दौरान दो स्वास्थ्य कर्मी गायब मिले। सोमवार को इस औचक निरीक्षण को लेकर दोनों ही स्वास्थ्य कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुमार खगेंद्र सिंह कुछ दिनों से लगातार जिले के सरकारी अस्पताल, प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। हाल ही में बहादराबाद और मेला अस्पताल का भी सीएमओ ने औचक निरीक्षण कर चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई की थी। सोमवार को सीएमओ डॉ कुमार खगेंद्र सिंह ने ज्वालापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। सीएमओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात 2 स्वास्थ्य कर्मी बिना किसी सूचना के स्वास्थ्य केंद्र से गायब मिले। सीएमओ ने बताया कि सीएससी से गायब मिले दोनों स्वास्थ्य कर्मियों को नोटिस जारी किया जा रहा है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment