हरिद्वार। पिछले दिनों उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र से लापता किशोरी को पुलिस टीम ने बदायूं यूपी से बरामद करते हुए दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। किशोरी के साथ दुष्कर्म करने की भी बात सामने आई है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया, जबकि किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। दो दिन पूर्व एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के लापता होने का मामला दर्ज कराया था। बताया कि घर से मेडिकल स्टोर पर दवा लेने की बात कहकर गई उसकी पुत्री वापस लौटकर नहीं आई। आरोप लगाया कि पूर्व में भी दो युवक उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए थे, इस बार भी वे ही उसे लेकर गए हैं। खड़खड़ी चैकी प्रभारी विजेंद्र सिंह गुसांई की अगुवाई में पुलिस टीम ने गांव भवानीपुर थाना बिसौली जिला बदायूं यूपी से किशोरी को बरामद करते हुए आरोपी मनोज कुमार पुत्र लाखन निवासी झुग्गी झोपड़ी आधा पुल ठाकुर बस्ती चंडीघाट और रजनीश कुमार पुत्र विनोद राय निवासी झुग्गी झोपड़ी आधा पुल खत्ता बस्ती चंडीघाट को पकड़ लिया। किशोरी ने बताया कि आरोपी मनोज बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत के अनुसार मामले आरोपी मनोज के खिलाफ दुष्कर्म की धारा भी बढ़ाई गई है। बताया कि आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। किशोरी को उसके भाई की सुपुर्दगी में दिया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment