हरिद्वार। आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी कर्नल (रिटायर) अजय कोठियाल ने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग का समर्थन करते हुए बुधवार से जेल भरो आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है। मंगलवार को स्थानीय होटल में पत्रकारों से बातचीत में पुरोहितों के आंदोलन को समर्थन देते हुए कोठियाल ने कहा कि जेल भरो आंदोलन प्रदेश भर में चलाया जाएगा। आम आदमी पार्टी पूर्ण रूप से तीर्थ पुरोहितों के समर्थन में है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार में देवस्थानम बोर्ड बनाए जाने का निर्णय हीनभावना का प्रतीक है। बोर्ड बनाने के फैसले से चारधामों के तीर्थ पुरोहित खुश नहीं है। कोठियाल ने कहा कि 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूजा अर्चना के लिए केदारनाथ में आ रहे हैं, पार्टी प्रधानमंत्री से भी देवस्थानम बोर्ड को समाप्त करने की मांग करेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में केदारनाथ धाम में पीएम मोदी के दौरे को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार तीर्थ पुरोहितों और पंडा समाज को गुमराह कर उन्हें शांत करना चाहती है। इसी उद्देश्य को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत केदारनाथ गए थे, जिन्हें तीर्थ पुरोहितों का भारी विरोध झेलना पड़ा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पूर्ण रूप से देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ है। जब तक देवस्थानम बोर्ड भंग नहीं किया जाता है, तब तक आम आदमी पार्टी का जेल भरो आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश सरकार देवस्थानम बोर्ड को भंग करने का काम करती है, तो निसंकोच ही तीर्थ पुरोहित भाजपा और उनकी सरकार के मंत्रियों को माफ कर देंगे। इस मौके पर नरेश शर्मा, हेमा भंडारी, महामंडलेश्वर ललितानंद गिरी आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment