हरिद्वार। लोकआस्था का महापर्व छठ सोमवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो जायेगी। चार दिवसीय पर्व के दूसरे दिन मंगलवार को खरना, बुधवार को अस्ताचलगामी और गुरुवार को उदीयमान सुर्य को अघ्र्य दिया जाएगा। दूसरी ओर लोकआस्था के इस चार दिवसीय छठ महापर्व को लेकर शहर और देहात में पूर्वाचलियों की ओर से विशेष तैयारियां की गई हैं। परम्परा है कि पहले दिन छठ व्रती महिला गंगा स्नान कर लौकी और चने की दाल की सब्जी और चावल का भात ग्रहण करेंगी। अगले दिन चैबीस घंटे निराहार रहकर छठ व्रती महिला चावल और गुड़ की बनी खीर और रोटी प्रसाद रूप में सूर्यदेव को अर्पित करेंगी। बुधवार को गंगा तटों पर नाना प्रकार के पकवान और मौसमी फलों के साथ अस्ताचलगामी सूर्य और गुरुवार को उदीयमान सूर्य को अघ्र्य देने के साथ ही चार दिवसीय छठ महाव्रत का समापन होगा। महापर्व को लेकर बाजारों में खरीददारी को लेकर अभी से ही चहल पहल शुरू हो गई है। पूर्वांचल जन जागृति संस्था के संरक्षक कमलेश्वर मिश्रा, उपाध्यक्ष ललिता मिश्रा ने बताया कि संस्था के बैनर तले हरकी पैड़ी के अलावा कनखल सती घाट, भीमगोड़ा, बैरागी कैंप और प्रेमनगर आश्रम घाट पर सामूहिक छठ पूजन होगा। छठ व्रतियों को सूर्यदेव को अध्र्य देने के लिए दूध आदि की व्यवस्था संस्था की ओर से भी की जाएगी। बुधवार को संध्याकालीन अध्र्य देने के बाद जो श्रद्धालु गंगा घाटों पर भोर तक रुकना चाहेंगे उनके लिए दरी कंबल, टेंट आदि की भी व्यवस्था करायी जाएगी। हरकी पैड़ी पर पर्याप्त रोशनी की भी व्यवस्था की जाएगी। बताया कि संस्था की ओर से इस बार कलश यात्रा नहीं निकाली जाएगी। वहीं पूर्वांचल उत्थान संस्था, भोजपुरी लोक समिति आदि छठ पूजा की तैयारियों में जुटी है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment