हरिद्वार। युवा कल्याण खेल, शिक्षा एवं पंचायती राज विभागों के समन्वय से स्पोटर््स स्टेडियम, रोशनाबाद, हरिद्वार में जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ-2021 के चतुर्थ दिवस का शुभारंभ किया गया, जिसमें आयु वर्ग अण्डर-14 के प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। अण्डर-14 आयु वर्ग (बालक) में कबड्डी प्रतियोगिता में विकासखण्ड नारसन प्रथम, रूड़की द्वितीय तथा लक्सर की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अण्डर-14 आयु वर्ग (बालक) वॉलीबाल प्रतियोगिता में विकासखण्ड बहादराबाद की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा लक्सर, नारसन की टीमें क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिताओं में विजित टीमों के प्रतिभागियों को मेडल, प्रमाण पत्र, एवं नगद धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गयी। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी वरद जोशी,,उपक्रीडाधिकारी वरूण बेलवाल, व्यायाम प्रशिक्षक मुकेश कुमार भट्ट,श्रीमती पूनम मिश्रा, जितेन्द्र वर्मा, संदीप खंखरियाल, अवनीश कुमार, जितेन्द्र कुमार, प्रधान सहायक, चैधरी बालेश, अंजेश कुमार, अजय शर्मा, समीर खेल सुमित के अलावा खेल प्रशिक्षक,खेल एवं शिक्षा विभाग के कार्मिक आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment