हरिद्वार। युवा कल्याण खेल, शिक्षा एवं पंचायती राज विभागों के समन्वय से स्पोटर््स स्टेडियम, रोशनाबाद, हरिद्वार में जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ-2021 के चतुर्थ दिवस का शुभारंभ किया गया, जिसमें आयु वर्ग अण्डर-14 के प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। अण्डर-14 आयु वर्ग (बालक) में कबड्डी प्रतियोगिता में विकासखण्ड नारसन प्रथम, रूड़की द्वितीय तथा लक्सर की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अण्डर-14 आयु वर्ग (बालक) वॉलीबाल प्रतियोगिता में विकासखण्ड बहादराबाद की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा लक्सर, नारसन की टीमें क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिताओं में विजित टीमों के प्रतिभागियों को मेडल, प्रमाण पत्र, एवं नगद धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गयी। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी वरद जोशी,,उपक्रीडाधिकारी वरूण बेलवाल, व्यायाम प्रशिक्षक मुकेश कुमार भट्ट,श्रीमती पूनम मिश्रा, जितेन्द्र वर्मा, संदीप खंखरियाल, अवनीश कुमार, जितेन्द्र कुमार, प्रधान सहायक, चैधरी बालेश, अंजेश कुमार, अजय शर्मा, समीर खेल सुमित के अलावा खेल प्रशिक्षक,खेल एवं शिक्षा विभाग के कार्मिक आदि उपस्थित रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment