हरिद्वार। आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार शाम को अजीतपुर स्थित बालकुमारी मंदिर गंगा घाट पर दीपदान कर शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र प्रभारी नरेश शर्मा ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने राज्य की स्थापना के लिए चले लंबे आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारियों के सपनों का उत्तराखंड नहीं बनाया। दोनों दलों पर राज्य को लूटने का आरोप लगाते हुए नरेश ने कहा कि 20 साल बाद उत्तराखंड को विकास के जिस मुकाम पर होना चाहिए था वह उससे बहुत पीछे खड़ा है। आम आदमी पार्टी जन भावनाओं के अनुरूप और शहीद आंदोलनकारियों के सपनों का राज्य बनाएगी। इससे पूर्व शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित शोक सभा को संबोधित करते हुए नरेश ने कहा कि उत्तराखंड राज्य लंबे संघर्ष और अनेकों शहादत के बाद अस्तित्व में आया। इस राज्य से लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं ऐसे में सत्ता संभालने वाले दलों से यह उम्मीद थी कि वह आंदोलनकारियों के सपनों का उत्तराखंड बनाएंगे परंतु इसका उल्टा हुआ। बारी बारी से सत्ता संभालने वाली कांग्रेस और भाजपा राज्य का सिर्फ दोहन करती रहीं। यहां के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। अकूत प्राकृतिक संपदा होने के बावजूद उत्तराखंड का समग्र विकास नहीं हो सका। कहा कि अब जनता परिवर्तन चाह रही है। इस बार चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और जन भावनाओं का उत्तराखंड बनाएगी। दीपदान व शोक सभा में ग्राम इकाई के अध्यक्ष मनोज कश्यप, राहुल चैहान,बूथ अध्यक्ष रवि कश्यप, अभिषेक कश्यप, मीडिया प्रभारी पंकज कुमार, प्रवीण कश्यप, संदीप पालीवाल, अनुज पाल, सुंदरलाल, बीरबल, दिनेश, मोहित कश्यप, शुभम, गणेश कश्यप, रवि, अंकित, मीनू शर्मा, अनुराधा कश्यप, पूजा, मनीषा, पंकज, मीनाक्षी, सचिन चैहान, सनोज कुमार आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment