हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में वनस्पति एवं सूक्ष्म जीव विज्ञान के प्रो. आरसी दूबे के निर्देशन में एक छात्रा ने गंगाजल की गुणवत्ता को लेकर शोध कार्य किया है। जिसका शोधपत्र देश की मानी हुई पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। उक्त पत्रिका कुलपति प्रो. रूप किशोर शास्त्री ने गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा और महामंत्री तन्मय वशिष्ठ को भेंट किया। गंगा सभा गंगा जल की चेतना के लिए शोध पत्र को लघु पुस्तिका के रूप में आने वाले श्रद्धालुओं को वितरित करेगी। गुरुकुल कांगड़ी विवि और गंगा सभा मिलकर गंगा के प्रति लोगों को जागरूक करने की दिशा में कार्य करेंगे। इस संदर्भ में रविवार को गुरुकुल कांगड़ी विश्वद्यिालय के कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री ने गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा तथा महामंत्री तन्मय वशष्ठि के बीच कुलपति कार्यालय में बैठक की। कुलपति ने कहा कि गंगा को प्रदूषित होने से बचाने के लिए और अधिक प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। गंगा सभा के अध्यक्ष और महामंत्री ने कहा कि आने वाले समय में गंगा सभा और गुरुकुल द्वारा गंगा की निर्मलता को लेकर संगोष्ठियों तथा अन्य जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. सुनील कुमार ने कहा कि गंगा सभा और गुरुकुल कांगड़ी मिलकर गंगा को प्रदूषण से मुक्त करने की दिशा में पहल करने जा रहे हैं। इस अवसर पर प्रो. वीके सिंह व प्रो. आरसी दुबे ने विचार रखे। विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों द्वारा गंगा सभा के पदाधिकारियों का शॉल पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर डॉ. पंकज कौशिक, कुलदीप, कुलभूषण शर्मा आदि अन्य प्राध्यापक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment