हरिद्वार। जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को तहसील परिसर में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में एसडीएम पूरण सिंह राणा, तहसीलदार शालिनी मौर्य, नायब तहसीलदार ललित मोहन पोखरियाल आदि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा चिह्नित राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के बाद चिह्नित राज्य आंदोलनकारी समिति परिवार ने सिंहद्वार गंगा घाट पर गंगाजल में दुग्धाभिषेक कर राज्य की उन्नति की कामना की और शहीदों को नमन किया। चिह्नित राज्य आंदोलनकारी समिति के जिलाध्यक्ष जेपी बडोनी और संयोजक महेश गौड़ आदि आंदोलनकारियों को मंचासीन कर सम्मानित किया गया। इस दौरान जेपी बडोनी ने जिला प्रशासन से आंदोलनकारियों के प्रशासनिक कार्यों से जुड़े विषयों पर संज्ञान लेकर प्राथमिकता के साथ उन्हें सुलझाने की अपील की। महेश गौड़ ने जिला प्रशासन द्वारा राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किए जाने पर प्रशासन का आभार व्यक्त किया। एसडीएम ने कहा कि वह उत्तराखंड राज्य निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने वाली मातृशक्ति और सभी राज्य आंदोलनकारियों को धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हैं। उन्हीं की बदौलत एक नया उत्तराखंड राज्य का निर्माण हुआ। अभी भी आंदोलनकारियों की भावनाओं के अनुरूप राज्य का विकास के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment