Skip to main content

स्वामी रामदेव का फोटो लगाकर यौनवद्र्वक दवाएं,तेल बेचने वाले गिरोह का भण्डाफोड

 पुलिस ने किया दो आरोपी गिरफ्रतार,लैपटाॅप,मोबाइल बरामद,सात आरोपियो की तलाश


हरिद्वार। पतंजलि योगपीठ प्रमुख योगगुरू स्वामी रामदेव का फोटो इस्तेमाल कर नकली यौन वद्र्वक दवा और तेल बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए कोतवाली रानीपुर पुलिस ने आगरा से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जबकि सात अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपितों के पास से दो लैपटाप, 60 मोबाइल सहित काफी सामान बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया है कि बाबा रामदेव का फोटो इस्तेमाल करने से उनके धंधे में कई गुना बढ़ोतरी हुई। अश्लील व पोर्न वेबसाइट पर बाबा रामदेव का फोटो लगा अश्लील विज्ञापन चलाकर आनलाइन बुकिग की जाती थी। इसके बाद नकली दवाई व तेल अलग-अलग राज्यों में पार्सल कर दिया जाता था। इस सम्बन्ध में शिकायत आने के बाद पतंजलि योगपीठ के प्रतिनिधि राजू वर्मा ने बीते 28 जुलाई को बहादराबाद थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें बताया गया था कि एक पोर्न वेबसाइट पर बाबा रामदेव के फोटो वाला अश्लील व फर्जी विज्ञापन चलाया जा रहा है। अज्ञात के खिलाफ आइटी एक्ट में मुकदमा होने के बाद इस मामले की जांच रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा को सौंपी गई। छानबीन के बाद कोतवाल राणा पुलिस व एसओजी की एक टीम लेकर आगरा पहुंचे और सिकंदरा क्षेत्र में एक बहुमंजिला बिल्डिग में छापा मारा। अंदर का नजारा देख पुलिस हैरान रह गई। दवाई और तेल की शीशी पर बाबा रामदेव का फोटो प्रिट किया था। पुलिस ने आनलाइन बुकिग करने वाले दो आरोपितों को पकड़ लिया और उनके उपकरण जब्त कर लिए। मौके पर हरिद्वार की पुलिस व एसओजी का छापा लगते ही लोकल पुलिस व ड्रग्स विभाग मौके पर पहुंचा और लगभग ढाई करोड़ रुपये की दवाएं और तेल जब्त कर लिया। आरोपितों ने अपने नाम आकाश शर्मा निवासी सेक्टर आठ आवास विकास कालोनी निकट सेंट्रल जेल थाना जगदीशपुरा और सतीश कुमार निवासी किशोरपुरा थाना जगदीशपुरा सिविल लाइंस जनपद आगरा उत्तर प्रदेश बताए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि कंपनी का मालिक गजेंद्र यादव निवासी ग्राम बाईपुर थाना सिकंदरा आगरा है। जबकि बाबा रामदेव का फोटो लगाकर प्रचार करना और दवाई बेचने का मास्टरमाइंड दिलीप यादव निवासी ग्राम कुंवाखेड़ा थाना ताजगंज जनपद आगरा है। कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि गजेंद्र यादव, दिलीप यादव सहित छह आरोपितों की तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। रानीपुर पुलिस टीम में कोतवाल कुंदन सिंह राणा, एसएसआइ अनुरोध व्यास, एसओजी प्रभारी रणजीत तोमर, उपनिरीक्षक विकास रावत, एसओजी कांस्टेबल पदम, विवेक यादव, वसीम, बहादराबाद थाने में तैनात सिपाही सुनील चैहान, रानीपुर कोतवाली के सिपाही पंकज देवली शामिल रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।

बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दलों ने 127 कांवडियों,श्रद्धालुओं को गंगा में डूबने से बचाया

  हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय के निर्देशन, अपर जिलाधिकारी पी0एल0शाह के मुख्य संयोजन एवं नोडल अधिकारी डा0 नरेश चौधरी के संयोजन में कांवड़ मेले के दौरान बी0ई0जी0 आर्मी के तैराक दल अपनी मोटरबोटों एवं सभी संसाधनों के साथ कांवडियों की सुरक्षा के लिये गंगा के विभिन्न घाटों पर तैनात होकर मुस्तैदी से हर समय कांवड़ियों को डूबने से बचा रहे हैं। बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दल द्वारा कांवड़ मेला अवधि के दौरान 127 शिवभक्त कांवडियों,श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया गया। 17 वर्षीय अरूण निवासी जालंधर, 24 वर्षीय मोनू निवासी बागपत, 18 वर्षीय अमन निवासी नई दिल्ली, 20 वर्षीय रमन गिरी निवासी कुरूक्षेत्र, 22 वर्षीय श्याम निवासी सराहनपुर, 23 वर्षीय संतोष निवासी मुरादाबाद, 18 वर्षीय संदीप निवासी रोहतक आदि को विभिन्न घाटों से बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दल द्वारा गंगा में डूबने से बचाया गया तथा साथ ही साथ प्राथमिक उपचार देकर उन सभी कांवडियों को चेतावनी दी गयी कि गंगा में सुरक्षित स्थानों में ही स्नान करें। कांवड़ मेला अवधि के दौरान बी0ई0जी0आर्मी तैराक दल एवं रेड क्रास स्वयंसेवकों द्वारा गंगा के पुलों एवं घाटों पर माइकिं

गुरु ज्ञान की गंगा में मन का मैल,जन्मों की चिंताएं और कर्त्तापन का बोध भूल जाता है - गुरुदेव नन्दकिशोर श्रीमाली

  हरिद्वार निखिल मंत्र विज्ञान एवं सिद्धाश्रम साधक परिवार की ओर से देवभूमि हरिद्वार के भूपतवाला स्थित स्वामी लक्ष्मी नारायण आश्रम में सौभाग्य कीर्ति गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन उल्लास पूर्वक संपन्न हुआ। इस पावन पर्व के अवसर पर स्वामी लक्ष्मी नारायण आश्रम और आसपास का इलाका जय गुरुदेव व हर हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान रहा। परमहंस स्वामी निखिलेश्वरानंद (डॉ नारायण दत्त श्रीमाली) एवं माता भगवती की दिव्य छत्रछाया में आयोजित इस महोत्सव को संबोधित करते हुए गुरुदेव नंदकिशोर श्रीमाली ने गुरु एवं शिष्य के संबंध की विस्तृत चर्चा करते हुए शिष्य को गुरु का ही प्रतिबिंब बताया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार स्वयं को देखने के लिए दर्पण के पास जाना पड़ता है,उसी प्रकार शिष्य को गुरु के पास जाना पड़ता है, जहां वह अपनी ही छवि देखता है। क्योंकि शिष्य गुरु का ही प्रतिबिंब है और गुरु भी हर शिष्य में अपना ही प्रतिबिंब देखते हैं। गुरु में ही शिष्य है और शिष्य में ही गुरु है। गुरु पूर्णिमा शिष्यों के लिए के लिए जन्मों से ढोते आ रहे कर्त्तापन की गठरी को गुरु चरणों में विसर्जित कर गुरु आलिंगन में बंधने का दिवस