हरिद्वार। भाजपा जिला कार्यालय में रानीपुर विधनसभा के तीनों की मंडलों की बैठक अलग-अलग सत्रों में आयोजित की गई। बैठक में 10 नवंबर से शुरू होने वाले घर-घर भाजपा, हर घर भाजपा और मेरा परिवार भाजपा परिवार कार्यक्रम को लेकर बूथ अध्यक्षों को रानीपुर विधानसभा के प्रत्येक परिवार तक पहुंचने की कार्य योजना बताई गई। रानीपुर विधायक आदेश चैहान ने बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र के संयोजक व प्रभारी, मंडल के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कर रही है। विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत सभी कार्यकर्ताओं को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और विकास योजनाओं को हर परिवार तक पहुंचाने का काम करना है। साथ ही पार्टी की ओर से उपलब्ध भाजपा के चुनाव चिन्ह का स्टीकर लगाने के साथ अपने समर्थक के घर पर पार्टी ध्वज लगाना है। घर-घर भाजपा सरकार भाजपा के संयोजक संदीप गोयल ने आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम को गंभीरता से लेते हुए प्रत्येक घर तक पहुंचने का आह्वान किया। जिला अध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चैहान ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार सभी कार्यक्रमों को बूथ स्तर तक विधिवत संपन्न कराने का काम करें। यह कार्यक्रम प्रत्येक बूथ को और भी मजबूत करने का काम करेगा। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिनंदन गुप्ता, मंडल अध्यक्ष बहादराबाद नागेंद्र राणा,चैक बाजार मंडल अध्यक्ष आशुतोष चक्रपाणि, शिवालिक नगर मंडल अध्यक्ष अमरीश शर्मा, जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा, सह संयोजक मोहित वर्मा, मंडल महामंत्री चमन चैहान,तरुण कुमार राधेश्याम पाल, आलोक चैहान, प्रिंस लोहाट, मीडिया प्रभारी अतुल कुमार वशिष्ठ सहित शक्ति केंद्र संयोजक, मंडल पदाधिकारी एवं बूथ अध्यक्ष सहित पार्षद एवं सभासद उपस्थित रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment