हरिद्वार। लंढौरा अटल उत्कर्ष विद्यालय में बिना विभागीय आधिकारिक आदेश के प्रभारी प्रधानाचार्य पद पर रहने का आरोप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य पर लगा है। शिकायतकर्ता शिक्षक-शिक्षिकाओं का आरोप है कि प्रभारी प्रधानाचार्य को पूर्णकालिक प्रधानाचार्य आने के बाद अपने मूल विद्यालय लौट जाना चाहिए था, लेकिन वह नहीं लौटे। विद्यालय के समस्त शिक्षक और स्टाफ ने प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी से प्रधानाचार्य को हटाने का लिखित पत्र दिया है। उधर राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष हरेंद्र सैनी ने भी शिक्षकों के पक्ष में आकर प्रधानाचार्य को नहीं हटाने पर 17 नवंबर को सीईओ कार्यालय में एक दिवसीय धरने पर बैठने की चेतावनी दी है। आरोप है कि प्रधानाचार्य का शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कार्यालय कर्मियों के साथ कार्य एवं व्यवहार अच्छा नहीं है। शिक्षक-शिक्षिकाओं का आरोप है कि कॉलेज के स्टाफ कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगवा कर शिक्षक शिक्षिकाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है। स्टाफ कक्ष में कैमरे लगवाने से पूर्व स्टाफ की राय तक नहीं ली गई। शिक्षक शिक्षिका खाली समय में आराम तक नहीं कर सकते हैं। राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष ने हरेंद्र सैनी ने कहा कि नारसन ब्लॉक के गाधारोणा उच्च माध्यमिक विद्यालय में 376 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इस विद्यालय में छह शिक्षक-शिक्षिकाएं तैनात हैं। विद्यालय में गणित के सहायक अध्यापक को विद्यालय कार्यवाहक प्रभारी प्रधानाध्यापक और कार्यालय की जिम्मेदारी दी है। इस स्थिति में गणित के छात्र-छात्राओं को शिक्षा नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि गाधारोणा के प्रधानाध्यापक पर अटल उत्कृष्ट विद्यालय लंढौरा का अतिरिक्त प्रभार है। अपने मूल विद्यालय पंद्रह दिन में एक बार आते हैं। जबकि पूरा समय प्रधानाध्यापक पर अटल उत्कर्ष विद्यालय में बिताते हैं। वहां पर वरिष्ठ शिक्षक तैनात हैं। विभागीय अधिकारी के बिना अनुमति पत्र के विद्यालय में बैठे हैं। उधर प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ.विद्याशंकर चतुर्वेदी ने मामले की जांच कराई जा रही है।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment