हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल (रिटायर) अजय कोठियाल ने कहा कि खनन सरकार की नीतियों के अनुसार ही होना चाहिए। अवैध खनन के वह बिल्कुल पक्ष में नहीं है। कुछ लोग अवैध खनन से अपने घर भरने का काम कर रहे हैं। आप की सरकार में यह सब बर्दाश्त नहीं होगा। हरकी पैड़ी स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकारों से वार्ता करते हुए गुरुवार शाम को कर्नल (रिटायर) कोठियाल ने कहा कि अवैध खनन से नदियां अपना प्राकृतिक रास्ता बदल रही हैं। ऐसे में अवैध खनन नहीं होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने केजरीवाल की तीर्थ योजना के विषय में भी लोगों को अवगत कराया। बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर लोगों को तीर्थ योजना के तहत राम जन्मभूमि अयोध्या, अजमेर शरीफ और करतारपुर साहिब के मुफ्त दर्शन कराए जाएंगे। तीर्थ यात्रा के लिए शुक्रवार से उत्तराखंड में रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया जाएगा। भविष्य में तीर्थ यात्रा का विस्तार भी किया जाएगा। वही दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की नदियों में बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध खनन को लेकर लालढांग में कैबिनेट मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि कैबिनेट मंत्री के संरक्षण में अवैध खनन का खेल चल रहा है। इससे सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अमित बिश्नोई ने कहा कि पिछले दिनों उत्तराखंड आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़े बड़े दावे किए थे कि युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य का समग्र विकास होगा। लेकिन पूरा विकास अवैध खनन तक ही सीमित होकर रह गया है। इससे प्राकृतिक संपदा का दोहन हो रहा है और स्थानीय ग्रामीणों के हित प्रभावित हो रहे हैं। जिला उपाध्यक्ष पंकज चमोली ने अवैध खनन की जांच कर शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करने की मांग की है। मौके पर में दीपू शर्मा, तेजपाल, बृजपाल, बृजमोहन, बलबीर, हरदीप, रीना रोहित जय सिंह नेगी राजपाल और अन्य लोग शामिल रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment