हरिद्वार। आप के रानीपुर विधानसभा प्रभारी एवं पूर्वांचल प्रकोष्ठ उत्तराखंड अध्यक्ष प्रशांत राय ने प्रदेश की भाजपा सरकार की नई खनन नीति का विरोध करते हुए निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि खनन माफियाओं के दवाब में आकर सरकार ने नियमों में बदलाव किया गया। प्रेस को जारी बयान में प्रशांत राय ने कहा कि खनन माफियाओं को लाभ पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार ने खनन नीति में बदलाव किया है। पहले हरिद्वार में गंगा नदी से 1.5 किलोमीटर एवं अन्य राज्यों में 1 किलोमीटर की दूरी पर खनन करने की अनुमति थी। इसमें बदलाव करते हुए प्रदेश सरकार ने हरिद्वार में 1 किलोमीटर व अन्य स्थानों पर 500 मीटर की दूरी पर खनन करने की अनुमति प्रदान कर दी है। इससे साफ जाहिर होता है की भाजपा सरकार का उद्देश्य केवल धन कमाना है। नियमों विपरीत इसलिए नियम का आम आदमी पार्टी विरोध करती है और प्रदेश सरकार से तत्काल नई नीति को निरस्त करने की मांग करती है। प्रशांत राय ने कहा कि जरूरत पड़ने पर आम आदमी पार्टी इसके खिलाफ आंदोलन का रास्ता भी अख्तियार करेगी। प्रशांत राय ने कहा विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भाजपा ने लोकलुभावन घोषणाओं की भरमार कर दी है। लेकिन प्रदेश की जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली है। भाजपा के हकीकत आमजनता जान चुकी है और आने वाले विधानसभा में इसका जवाब भी देगी। इस मौके पर जिला सोशल प्रभारी पुलकित गोयल रानीपुर अध्यक्ष पवन ठाकुर रानीपुर उपाध्यक्ष पवन धीमान, जिला अध्यक्ष युवा रणधीर सिंह, अमरजीत सिंह, राव जुबेर, शाहनवाज अली, सनोबर अंसारी, अनीश यादव, सुजीत गुप्ता, अनूप मेहता, रघुवीर सिंह पवार अजय राय, मुकेश चैधरी, महावीर, दीप्ति चैहान, आकाश चैहान, राकेश लोहाट सहित अन्य कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment