हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्विविद्यालय में 500 किलो वॉट सोलर प्लांट का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री ने किया। सोलर प्लांट लगने से गुरुकुल में बिजली की समस्या का समाधान हो पाएगा। प्रो.रूपकिशोर शास्त्री ने बताया कि विश्वविद्यालय में लंबे समय से सोलर प्लांट लगाने की मांग हो रही थी। कुलसचिव डा. सुनील कुमार ने कहा कि गुरुकुल 500 किलोवॉट का पूरा उपयोग नहीं कर पाएगा। शेष बिजली अन्य संस्थानों को विक्रय भी की जा सकती है। जिससे विश्वविद्यालय की अतिरिक्त आमदनी में इजाफा होगा। सोलर प्लांट कमेटी के अध्यक्ष डॉ. हेमवती नन्दन ने कहा कि बक्शी इंजीनियरिंग वर्क्स देहरादून के साथ विश्वविद्यालय का सोलर प्लांट को लेकर करार हुआ है, जो समय≤ पर विश्वविद्यालय की सोलर क्षमता बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर सोलर प्लांट कमेटी के संयोजक एवं अवर विद्युत अभियन्ता विजय प्रताप सिंह, वित्ताधिकारी राजीव तलवार,संयुक्त कुलसचिव डा.श्वेतांक आर्य,प्रो. एलपी पुरोहित,प्रो विनय वेदालंकार,अनिल बक्शी आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment