हरिद्वार। सवर्ण आयोग के गठन को लेकर हिमाचल प्रदेश के शिमला से शुरू हुई यात्रा ने उत्तराखंड में प्रवेश किया। हरिद्वार के खड़खड़ी घाट पहुंचकर शिमला से हरिद्वार पैदल यात्रा कर आरक्षण के पूतले का दाह संस्कार किया। संघटन के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार से आग्रह सवर्ण आयोग का गठन करें। सवर्ण आयोग के गठन, आरक्षण का आधार आर्थिक हो जैसी मांगो को लेकर शिमला से हरिद्वार पैदल यात्रा रविवार को हरिद्वार पहुंची। जिसमें से हिमाचल से रुमति ठाकुर, मदन ठाकुर, दीपक चैहान, विपिन, शुभम, सचिन के साथ लगभग 60 हरिद्वार के खड़खड़ी घाट पहुंचे। उत्तराखंड प्रगतिशील के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश डालाकोटी, डॉ. अश्वनी कुमार, अचल शर्मा, शुभम सकलानी, प्रवीन शर्मा, संजय कौशिक, अमित कपिल, शेखर ठाकुर, रोहित, स्वर्ण समाज के कई अन्य संघटनों के कार्यकर्ता यात्रा के साथ रहे। हरिद्वार मे आशीष उनियाल, नवीन जोशी, आदि ने सभी का स्वागत किया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment