पट्टाधारक भाजपा नेता आलोक द्विवेदी ने आरोपों को बताया निराधार
दूसरी तरफ खनन पट्टा प्राप्त करने वाले भाजपा के मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने भी बुधवार को ही प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता नरेश शर्मा पर प्रत्यारोप लगाते हुए कहां है कि नरेश शर्मा द्वारा खनन किए जाने के एवज में उनसे पैसे की मांग की गई, जबकि उनके द्वारा किया जा रहे खनन की अनुमति उनके पास पहले से मौजूद है जिसके एवज में वे सरकार को रेवेन्यू भी दे रहे हैं। भाजपा नेता नेे नरेश शर्मा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार को चाहिए कि वह नरेश शर्मा की संपत्ति की जांच करें कि उन पर जो करोड़ों की संपत्ति है वह कहां से आई और साथ ही आलोक द्विवेदी ने नरेश शर्मा की पत्नी की नौकरी पर भी सवाल उठाए उन्होंने कहा की नरेश शर्मा की पत्नी जो कि एक शिक्षिका हैं वह भी फर्जी कागजों के आधार पर नौकरी कर रही हैं खनन एक दिन पूर्व हुई जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वे जिला प्रशासन से अपनी अनुमति के संबंध में एक बार फिर अपील करेंगे और अनुमति ना मिलने के बाद मजबूरन उन्हें एक बार फिर से कोर्ट की शरण में जाना होगा। आलोक द्विवेदी ने कहां की नरेश शर्मा द्वारा उन से रंगदारी मांगे जाने पर वह पुलिस में भी मामला दर्ज कराने जा रहे हैं। आलोक द्विवेदी ने कहा कि डिमांड पूरी नहीं होने पर आप नेता की ओर से अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का खनन से कोई लेना देना नहीं है। उन्हें बेवजह बीच में घसीटा जा रहा है। इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दर्ज करायी जाएगी। वही इन आरोपो-प्रत्यरोपों के बीच रवासन नदी में अवैध खनन पर कार्रवाई करने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। बुधवार शाम को तहसीलदार हरिद्वार शालिनी मौर्या मीठीबेरी रसूलपुर की रवासन नदी खनन स्थल पहुंचीं और मौका मुयायना किया।रवासन नदी में रिवर ट्रेनिंग की आड़ में बड़े स्तर पर अवैध खनन की शिकात प्रशासन को मिली थी। इसके बाद मंगलवार को प्रशासन की टीम ने छह ट्रैक्टर ट्राली और एक जेसीबी को सीज किया था।
Comments
Post a Comment