हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्र में स्कूटी सवारों द्वारा महिला के कान से कुंडल झपटने की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से झपटे गए सोने के कुंडल भी बरामद हुए है। डीआईजी योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस टीम की प्रशंसा की है। कनखल थानाध्यक्ष दीपक कठैत के अनुसार 16 नवंबर को दक्ष रोड पर शीतला माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहीं अनीता पत्नी राजकुमार निवासी गांव जगजीतपुर के कान पर झपट्टा मारकर सोने के कुंडल झपटकर स्कूटर सवार दो युवक फरार हो गए थे। जगजीतपुर चैकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार की अगुवाई में गठित टीम ने खोकरा तिराहा जमालपुर कलां के समीप से तीन युवक पकड़ लिए। चैकी लाकर की गई पूछताछ में युवकों ने अपने नाम सचिन कश्यप पुत्र ओमपाल पल्लवपुरम फेस वन पल्लवपुरम मेरठ यूपी, अजय कुमार पुत्र महेंद्र सिंह मुखिया गली कोतवाली नगर हरिद्वार एवं शिवम सोनी पुत्र अशोक सोनी निवासी मकान नंबर 226 राम नगर गली नंबर 2 थाना कंकरखेड़ा मेरठ यूपी बताया। एसओ ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से झपटे गए कुंडल बरामद हुए। पूछताछ में सामने आया कि सचिन और शिवम ने ही वारदात को अंजाम दिया था जबकि अजय ने घटना से पूर्व रेकी की थी। अजय और शिवम के खिलाफ कंकरखेड़ा थाने में भी राहजनी की घटनाओं को अंजाम देने का मामला दर्ज हैं और जेल भी जा चुके हैं। बताया कि अजय के यहां आकर ही सचिन और शिवम ठहरे थे और वारदात को अंजाम देकर वापस चले गए थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment