हरिद्वार। गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय व आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ भेषज विज्ञान के क्षेत्र में मिलकर कार्य करेंगे। इस संबंध में गुरूकुल कांगड़ी के कुलपति प्रो रूप किशोर शास्त्री व आईआईएमटी के कुलपति प्रो एचके सिंह ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये। कुलपति प्रो रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि गुरूकुल कांगड़ी भारतीय संस्कृति का समवाहक रहा है। यहां पर देश के युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में संस्कारित कर संस्कारवान नागरिक के रूप में शिक्षित किया जाता है। एमओयू के माध्यम से दोनों संस्थान अपने-अपने तकनीकी व शोध अनुसंधान ज्ञान के माध्यम से आपस में मिलकर एक दूसरे के साथ आगे बढेगें। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एचएस सिंह ने कहा कि एमओयू के माध्यम से भेषज विज्ञान के क्षेत्र में नई विद्याएं विकसित करने का मार्ग प्रशस्त होगा। दोनों संस्थाओं के वैज्ञानिक शोध अनुसंधान के क्षेत्र में मिलकर कार्य करेगें। इस मौके पर गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा सुनील कुमार, आईआईएमटी कुलपति प्रो सिंह, विभागाध्यक्ष प्रो. सत्येंद्र राजपूत, अभिनव कुमार, डा. विपिन कुमार, डा. कपिल गोयल, डा. पंकज कौशिक, कुलभूषण शर्मा, बिजेन्द्र सिंह, डा. रोशन लाल आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment