हरिद्वार। शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने नगरपालिका कार्यालय में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) सबके लिए आवास कैंप का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश में कोई भी व्यक्ति बिना आवास का न रहे और सबका अपना आवास हो। उसी के तहत सोमवार को इस कैंप का आयोजन नगरपालिका कार्यालय में किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आने वाले सभी लाभार्थिों से आग्रह है कि वह नगरपालिका कार्यालय में आकर अपना पंजीकरण अवश्य करा लें और ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ लें। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी चंद्रशेखर शर्मा, नगर पालिका कर्मचारी प्रथम चैहान, नीरज, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, अंशुल शर्मा, गौरव गुर्जर, अमित भट्ट ,नवीन भट्ट आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment