हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वाहन चोरी के आरोप में पकड़ा गया आरोपी कोरोना पॉजीटिव पाया गया। सोमवार को हुई इस घटना के बाद आननफानन में पूरे कोतवाली कैंपस को सेनेटाइज कराया गया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा समेत नौ पुलिसकर्मियों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। वही मंगलवार को सभी पुलिसकर्मी अपना कोरोना टेस्ट कराएंगे। क्षेत्र की पॉश कालोनी शिवालिक नगर निवासी संदीप भदौरिया ने रविवार को अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में कोतवाली रानीपुर पुलिस ने मोटरसाइकिल बरामद करते हुए आरोपी फरमान निवासी मोहल्ला कैथवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपी को कोतवाली की हवालात में रखा था। सोमवार को सुबह के वक्त कोर्ट में पेश करने से पहले पुलिसकर्मी उसे मेडिकल परीक्षण के लिए मेला अस्पताल ले गए। मेला अस्पताल में कोरोना जांच के दौरान आरोपी पॉजीटिव पाये जाने की सूचना सुनते ही पुलिसकर्मी सन्न रह गए। वे उसे लेकर कोतवाली पहुंच गए। आरोपी के पॉजीटिव मिलने की खबर मिलने पर कोतवाली कैंपस में हड़कंप मच गया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के निर्देश पर तुरंत पूरे कैंपस को सेनेटाइज कराया गया। आरोपी के संपर्क में कोतवाली प्रभारी के अलावा, कोतवाली का स्टाफ और सीआईयू के पुलिसकर्मी भी आए थे। सभी स्टाफ ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। कोतवाली प्रभारी के अनुसार वे स्वयं सहित नौ पुलिसकर्मियों का मंगलवार को कोरोना टेस्ट कराएंगे। बताया कि आरोपी को वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश कर रहे हैं, उसके बाद ही आरोपी को आइसोलेट या अस्पताल भेजने की तैयारी की जाएगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment