हरिद्वार। आनंद पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने 21 नवंबर को दिल्ली के कालका मंदिर में आयोजित होने वाले मठ मंदिर मुक्ति आंदोलन के लिए संत समाज से एकजुट होने का आवाहन किया है। भूपतवाला स्थित हरीधाम सनातन सेवा ट्रस्ट आश्रम में प्रेस को जारी बयान में आचार्य स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने कहा कि सरकार और प्रशासन किसी भी मठ मंदिर की परेशानी और दिक्कत को तो हर प्रकार से नजर अंदाज कर देते हैं। लेकिन वहां चढ़ने वाले दान पर उनकी नजर बनी रहती है। मठ मंदिर आश्रम से संचालित होने वाले सेवा प्रकल्पों के माध्यम से समाज को लाभ प्रदान होता है और जब भी कभी देश पर कोई दिक्कत या परेशानी आती है तो संत समाज सरकार के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहता है। लेकिन मात्र सनातन धर्म को ही निशाना बनाकर उस पर कुठाराघात किया जा रहा है। सरकार एवं प्रशासन हिंदू मठ मंदिरों को अधिग्रहण करने के बजाए उनके बेहतर रखरखाव और सुविधाओं पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जब संत समाज को एकजुट होकर सरकार को इसका जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि दान से मिलने वाले रुपयों से संत समाज मठ मंदिर और आश्रमों का संचालन करते हैं और अनेकों सेवा प्रकल्पों के माध्यम से समाज की सेवा करते रहते हैं। सरकार मंदिरों का अधिग्रहण कर संत समाज को प्रताड़ित कर रही है। जिसे कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि यदि दिल्ली कालकाजी मंदिर का अधिग्रहण वापस नहीं लिया जाता है। तो संत समाज उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा। जिसका खामियाजा दिल्ली सरकार को भुगतना होगा।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment