हरिद्वार। उत्तरांचल ग्राम्य विकास मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन का पांचवा द्विवार्षिक अधिवेशन हुआ। गुरुवार को गुरुकुल कांगड़ी विवि के प्रसार प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में केपी मेहता को प्रांतीय अध्यक्ष और मो. इमरान अंसारी को महामंत्री चुना गया। अधिवेशन का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपायुक्त हरगोबिंद भट्ट और एके राजपूत ने किया। द्वितीय सत्र में जटाशंकर और रेशम सिंह, विनय सैनी की देखरेख में प्रांतीय कार्यकारिणी का चुनाव हुआ। इसमें प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी, उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह, हरेंद्र सिंह रावत, आभा विष्ट, संयुक्त सचिव अशोक कुमार धमान्धा, कोषाध्यक्ष गगनदीप रावत को चुना गया। जबकि कल्पना नंदा को आजीवन संरक्षक नामित किया गया।पहले सत्र में पदाधिकारियों ने दोनों अधिकारियों मिनिस्ट्रीयल संवर्ग के विकास अधिकारी के पदों पर 25 प्रतिशत कोटा आंवटित करने, विकास खंडों के तहत प्रभारी खंड विकास अधिकारी का कार्यभार वरिष्ठ प्रशासिनक अधिकारियों को देने की मांग की। अध्यक्ष केपी मेहता ने कहा कि विभाग में कनिष्ठ सहायकों की ओर से लेखा संबधी कार्य किए जाने पर मानदेय दिया जाए। इसके अतिरिक्त विभागीय पदोन्नति के समय अधियाचन वर्ष की रिक्तियों की गणना कर डीपीसी कराया जाए। महामंत्री मो. इमरान अंसारी ने कहा कि मिनिस्ट्रीयल संवर्ग की पृथक विभागीय सेवानियमावली प्रख्यापित, कनिष्ठ सहायकों की योग्यता स्नातक कर लेवल-5 में ग्रेड वेतन-2800 किया जाए।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment