हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि खनन प्रेमी सरकार ने प्रदेश की नदियों को खोद कर रख दिया है। आने वाली बरसात हम सभी पर भारी पड़ने वाली है। सरकार को खनन से इतना प्रेम है कि पुल गिरे, गांव बहे चाहे बाजार बहे। खनन जितना कर सकते हो करते जाओ। यह बात हरीश रावत ने मंगलवार को लालढांग क्षेत्र में पदयात्रा निकालने के दौरान पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि निरंतर महंगाई और बेरोजगारी को लेकर उनकी पदयात्रा प्रदेश भर में निकल रही है। मंगलवार को उनकी तीसरी पदयात्रा थी। उन्होंने कहा कि महंगाई ने लोगों की कमर को तोड़कर रख दिया है। बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है कि लोगों के पास काम नहीं रह गया है, विकास बंद पड़ा है। किसान गुस्से में हैं, अभी तक गन्ना खरीद मूल्य घोषित नहीं किया गया है। तौल केंद्रों से गन्ना नहीं उठाया जा रहा है। हरीश रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने घोषणाओं का भी मजाक बनाकर रख दिया है। धरातल पर कुछ नहीं है, संजीदा अधिकारी छुट्टी पर जा रहे हैं। अधिकारी जानते हैं कि उनसे गलत घोषणाएं करवाई जा रही है। अगली सरकार जब पूछेगी तो वे क्या जवाब देंगे। पदयात्रा में उनके साथ पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, अनुपमा रावत, हनीफ अंसारी,साधु राम चैहान,शैलेंद्र पाठक,हकीमुल्लाह उस्मानी,पूर्व ग्राम प्रधान प्रताप सिंह लिगवाल, दीपक जखमोला, सुरेंद्र सिंह नेगी, जगमोहन सिंह आर्य,राजवीर सिंह चैहान, शमशेर सिंह भड़ाना, नंद लाल पाल, टीकाराम, शकुंतला देवी, परमजीत सिंह,तरुण व्यास आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment