हरिद्वार। भारी भीड़ के कारण पुलिस प्रशासन के तमाम व्यवस्थाओं के बावजूद कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर यातायात व्यवस्था चरमरा गई। हरकी पैड़ी बाईपास पर पार्किग में एंट्री करने को लेकर सर्विस लेन पर दिन भर जाम लगता खुलता रहा। चाहकर भी हरिद्वार पुलिस सर्विस लेन पर लगे जाम को खुलवाने में नाकामयाब रही। जैसे जैसे पार्किंगों में दबाव कम होता रहा वैसे वैसे सर्विस लेन से जाम खत्म होता चला गया। हलांकि फ्लाईओवर पर यातायात सरपट दौड़ता रहा। पूर्णिमा के मौके पर स्नान पर्व में शािमल होने देर रात से ही हाईवे पर रौनक दिखाई देने लगी थी। तड़के ही स्नान का क्रम शुरू हो गया था,जो देर शाम तक जारी रहा। शहर में शिवमूर्ति से लेकर भीमगोड़ा बैरियर तक जीरो जोन रहा,जिसमें वाहनों का चलना प्रतिबंधित था,लेकिन हाइवे पर शंकराचार्य चैक पार करते ही फ्लाईओवर के साथ सर्विस लेन से लगा जाम पंतद्वीप पार्किग के एंट्री प्वाइंट तक लगा रहा। दरअसल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं पंतद्वीप पार्किंग में एंट्री करने की जददोजहद यात्री करते रहे। इसी वजह से सर्विस लेन पर जाम लगता रहा। पार्किंगें पहले से ही ठसाठस भरी हुई थी और आ रहे श्रद्धालु पार्किंग में एंट्री करना चाहते थे। बस हर बार की तरह जाम लगने की यही वजह बनकर सामने आई। दूसरी बात इन पार्किंगों के एंट्री गेट भी हाईवे से ही सटे हैं इसलिए एंट्री करने के दौरान शुल्क अदा करने में कुछ सेंकड का वक्त लगने के चलते सर्विस लेन पर दबाव बनता गया। इन दो पार्किंगों के अलावा अन्य अस्थाई पार्किंगों के हाईवे से सटा होना ही जाम की दूसरी वजह बनता ही रहा है, स्थिति देखकर कहा जा सकता है कि हरिद्वार पुलिस की यातायात को लेकर बनाई योजना धाराशाई हो गई। जैसे पार्किंगों में जगह बनती गई, तब कही जाकर सर्विस लेन पर लगी लंबी लंबी कतार छोटी होती गई। दोपहर तक सर्विस लेन खाली होती चली गई।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment