हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पटाखे जलाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। देर रात तक कोतवाली में कार्रवाई की मांग को लेकर डटे रहे दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। ज्वालापुर के मौहल्ला चैहानान में बीते शुक्रवार देर रात दो पक्षों के बीच पटाखे जलाने को लेकर विवाद हो गया। बताया जाता है कि दोनो पक्षों में पुरानी रंजिश चली आ रही थी। शुक्रवार देर रात पटाखे जलाने को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। सरे राह खूनी संघर्ष होने से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना पाकर ज्वालापुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस फोर्स ने दोनों पक्षों को बमुश्किल शांत कराया। उसके बाद दोनों पक्ष अपने-अपने समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंच गए। कोतवाली में चले आरोप-प्रत्यारोप के बाद दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई। कोतवाली प्रभारी चंद्र चंद्राकर नैथानी के अनुसार दोनों पक्षों में पुराना विवाद चला आ रहा था, जिसके चलते ही मारपीट हुई। किसी ने भी लिखित में कोई शिकायत नहीं दी है, दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment