हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में एक महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। कोतवाली प्रभारी चंद्रचंद्राकर नैथानी के अनुसार रविवार देर शाम नरगिस (27) पत्नी उस्मान निवासी गायत्री विहार सराय को जहरीला पदार्थ के सेवन के चलते भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार सुबह महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। नायब तहसीलदार सुरेशपाल सैनी ने पंचनामा भरा। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पड़ताल में गृह कलह के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन करने की बात सामने आ रही है। मृतक की बड़ी बहन उसकी जेठानी ही है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, दूसरी तरफ रानीपुर झाल पर करीब 35 वर्षीय युवक का शव मिला। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। शव सड़-गल चुका है और कुछ दिन पुराना प्रतीत होता है।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment