हरिद्वार। शिवालिक नगर क्षेत्र की सभी प्रमुख रामलीलाओं के कलाकार, निर्देशक और बाल कलाकारों को एक समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। रविवार रात हुए कार्यक्रम में अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दीपावली व छठ मैया पूजन की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं। शिवालिक नगर सामुदायिक केंद्र में संपन्न समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी ने कहा कि श्रीराम हमारे आराध्य हैं, ये राष्ट्र राम का है और राम हमारे हैं। उन्होंने कहा कि रामलीला के कलाकारों का उत्साहवर्धन करना उन्हें सम्मानित करना यह एक उत्कृष्ट पहल है।निश्चित ही भविष्य में बहुत सारी संस्थाएं इनसे प्रेरित होकर ऐसे कार्यक्रम करेंगी।निरंजन पीठाधीश्वर कैलाशानंद गिरि ने कहा कि बाबा केदारनाथ ज्योतिर्लिंग क्षेत्र का आपदा के बाद जीर्णोद्धार,सौंदर्यीकरण व आदि शंकराचार्य की मूर्ति की स्थापना कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक बहुत पुनीत कार्य किया गया है। राम मंदिर का निर्माण तथा काशी में भव्य मंदिर परिसर का निर्माण यह सब मोदी के साथ ही संभव हो पाया। उन्होंने कहा कि धर्म व अध्यात्म के साधकों की सरकार व ऐसा वातावरण बड़ी मुश्किल से प्राप्त हुआ है। राजीव शर्मा ने कहा कि राम लीलाएं भी हमारे आराध्य भगवान राम की भक्ति का ही एक प्रकार है। इस विधा को अपने अथक परिश्रम, लगन व भक्ति भाव से जीवित रखने वाले यह कलाकार व रामलीला समितियां इसके लिए बधाई व साधुवाद की पात्र हैं। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चैहान, किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री योगेश चैहान, रानीपुर विधानसभा चुनाव प्रभारी आशुतोष शर्मा व अन्य वक्ताओं ने भी विचार रखे। समारोह में सुधीर धस्माना, विजय कुमार चावला, मुकुल कौशिक, सृष्टि बुडोला, अंजलि, निर्मल कांत, अवधेश सिंह, प्रदीप सैनी, सुशील त्रिपाठी, अमरीश प्रजापति, महेश सैनी, एसपी सेमवाल, इक्षा शुक्ला, राधेश्याम सिंह, गौरव ओझा, राम कुमार, अनुज, महेंद्र पटेल ,विकास, अनिल मांझी, काशीनाथ, एसबी शुक्ला, केपी सिंह, चंद्रशेखर ,रंजन अनुराग ,राजीव शर्मा ,स्वतंत्र कुमार खरे, अंकुर कुमार ,पवन कुमार, रिंकू कुमार, विकास राजपूत, रोहित सिंह उमाशंकर, शोर्य कांत झां, डॉ हिमांशु द्विवेदी, अतुल चैहान, दीपक कुमार, वीरेंद्र नेगी, अंजलि, गायत्री, दिव्या सैनी, विद्याभूषण आदि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रविकांत गुप्ता, सभासद पंकज चैहान, हरिओम चैहान, अजय मलिक, बबीता चैधरी, रीना तोमर, सुमन देवी, मोनिका देवी, अंकुर यादव, राधेश्याम कुशवाहा, धर्मेंद्र विश्नोई, कैलाश भंडारी, गौरव रौतेला, अंशुल शर्मा, गौरव गुर्जर, पुरुषोत्तम भारती, दीपक नौटियाल, वीरेंद्र बोरी, वृंदावन बिहारी, शशि भूषण पांडे,अवधेश राय, साहिब वालिया, अमित भट्ट, गौरव रस्तोगी, विशाल सिंह, सौरभ सक्सेना,सोनू सैनी आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment