हरिद्वार। हरिद्वार कोविड के दौरान स्पेशल बनकर संचालित होने वाली ट्रेनें दोबारा सामान्य कर दी गयी हैं। यानि कोविड से पहले ट्रेनों के जो नंबर थे अब वही रहेंगे। इस संबंध में हरिद्वार रेलवे स्टेशन के पूछताछ केंद्र पर संशोधित समय सारिणी भी लगायी गयी है। पब्लिक रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) में भी अपग्रेडेशन का कार्य पूरा हो गया है। कोरोना के कहर को देखते हुए 23 मार्च 2020 को पूरे देश में लाकडाउन लगाया गया था। इसके चलते ट्रेनों के पहिए भी थम गए थे। हालांकि दो जून 2020 से सीमित संख्या में स्पेशल ट्रेनों की आवाजाही शुरू हुई। रूटीन ट्रेनों के नंबर के आगे शून्य लगाकर स्पेशल ट्रेन का दर्जा दिया गया। अब कोविड का प्रकोप कम होने के बाद रेलवे की व्यवस्था सामान्य होने लगी है। इस क्रम में स्पेशल बनकर संचालित होने वाली ट्रेनें दोबारा अपने पुराने नाम और नंबर से पहचानी जाएंगी। यानि इनके आगे लगा शून्य हटा दिया गया है। यात्रियों की जानकारी के लिए हरिद्वार रेलवे स्टेशन के पूछताछ केंद्र के बाहर संशोधित समय सारणी में वर्तमान में संचालित 34 जोड़ी ट्रेन के पुराने और नए नंबर जारी किए गए हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment