हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री और बरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने मंगलवार को बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर पदयात्रा की शुरूआत की। हरीश रावत ने कंग्रेसियों के साथ टिवड़ी से शंकर आश्रम तक पदयात्रा करके कांग्रेस की परंपरा के अनुरूप रचनात्मक विरोध करते हुए महंगाई बेरोजगारी आदि मुद्दों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। इस दौरान मीडिया से वार्ता करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे पर कहा कि हम तो चाहते हैं नड्डा उत्तराखंड में अड्डा बना कर रह जाए। जरूर सहयोग करेंगे कि भाजपा का सफाया हो जाये। बेरोजगारी मुद्दे पर हरीश रावत द्वारा की गई घोषण पर मुख्यममंत्री द्वारा इस्तीफा मांगने के बारे में कहा कि वे जो आंकड़े दे रहे है वे हमारे है जिस दिन भी वे 3199 का आंकड़ा भी दे देंगे हम उनको ओब्लाइज कर देंगे। कांग्रेस और कमीशन पर वे कहते है कि राफेल के कमीशन की बात हो रही है, पहले अपने कमीशन के हिसाव किताब को देख ले। कहा कि कांग्रेस सफाई अभियान के साथ-साथ पदयात्रा करके लोगों के पास अपने राजनीतिक संदेश को पहुंचा रहे हैं। राजनीतिक संदेश यह है कि देश में भी और राज्य में भी महंगाई चरम पर है और बेरोजगारी सुरसा के मुंह की तरह बढ़ती जा रही है ,आमजन की परेशानी निरंतर बढ़ रही है। मुख्यमंत्री द्वारा इस्तीफा मांगे जाने पर वे कहते हैं कि यह हमें आंकड़े दे रहे है अभी तो जो आंकड़े उनके मंत्री गिना रहे हैं यह आंकड़े हमारे हैं उन पदों को भरने की प्रक्रिया हमारे समय में शुरू हुई थी वही अपने खाते में लिख कर के वह पढ़ा रहे जिस दिन वे अपने खाते में अपने द्वारा शुरू की गई प्रक्रिया के तहत 3199 नंबर भी गिना देंगे तो हम उनको ओब्लाइज कर देंगे। कहा कि मुझे भाजपा को सफाई देने की जरूरत नहीं है क्योंकि भाजपा धर्म का उपयोग समाज में खटास पैदा करने के लिए इस्तेमाल करती है। उनका मकसद समाज में द्वेष फैलाना है और हमारा मकसद समाजिक स्नेह और सौहार्द के जरिए अपने धर्म की पताका को ऊंचा उठाना। कहा कि भाजपा पहले अपने कमीशन के हिसाब किताब को इकट्ठा कर ले फिर उसके बाद हमसे इस संबंध में सवाल करें।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment