हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की वजह पत्नी से अनबन होना बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे तोड़कर दुपट्टे के फंदे से लटके शव को नीचे उतरवाया। बताया कि मृतक की पहचान अंकुर राजपूत उम्र 34 साल पुत्र कृष्ण राजपूत निवासी मोहन वाटिका सती कुंड के रूप में हुई है। बताया कि मंगलवार सुबह दरवाजा नहीं खुलने पर पिता ने रोशनदान से झांककर शव को लटकता पाया। बताया कि युवक बेरोजगार था। उसकी पत्नी दिल्ली में एक निजी संस्थान में कार्य करती है। घर का इकलौता चिराग बुझने से कोहराम मचा हुआ है। मृतक अंकुर की दो वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। मंगलवार को शादी की सालगिरह थी। पिता रिटायर डॉक्टर एवं मां रिटायर शिक्षिका हैं। दीपावली पर पिता ने उसे नई क्रिएटा कार भी लेकर दी थी। पूछताछ में पता चला है कि सोमवार रात मृतक का पत्नी के साथ विवाद हुआ था। संभवत इसके चलते उसने आत्महत्या की।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment