हरिद्वार। विभिन्न शैक्षणिक मुद्दें एवं छात्रहितों की समस्याओं को लेकर चिन्मय डिग्री कॉलेज में गुरुवार को अभाविप से जुड़े छात्रों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने प्राचार्य के माध्यम से मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव बहाल करने, विश्वविद्यालय में यूजीपीजी की सभी विषयों की कक्षाएं संचालित करने और परिसर की मुलभूत एवं शिक्षकों की नियुक्ति करने की मांग की। छात्र संघ अध्यक्ष व नगर मंत्री अभाविप अमन कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश भर में जल्द ही छात्र संघ चुनाव कराए जाएं। अगर छात्र संघ चुनाव बहाल नहीं होते तो परिषद उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा। छात्र नेता शैलेश त्रिपाठी ने कहा कि सरकार को जल्दी ही छात्रसंघ चुनाव बहाल करने के साथ ही सीटों में बढ़ोतरी करनी चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में विभाग संगठन मंत्री अरुण राही, नगर विस्तारक संदीप बोरा,छात्र नेता धर्मेश सिंह, तनुज, अकाश, मयंक, नेहा, वैशाली, आंचल, उर्वशी, आयुषी, रुकैया, रवि आदि छात्र मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment