हरिद्वार। कोरोना संक्रमण के बाद कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर पहली बार श्रद्धालुओं की इतनी ज्यादा भीड़़ देखकर बाजार के कारोबारियों के चेहरे खिल उठे। होटल, रेस्टोरेंट, प्रसाद एवं बाजार के अन्य दुकानदार श्रद्धालुओं की भीड़ देख भविष्य को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं। कोरोना संक्रमण के चलते हरिद्वार में महाकुंभ के भी अधिकांश स्नानों पर श्रद्धालु काफी कम संख्या में पहुंचे थे। संक्रमण के दौर ने धर्मनगरी में यात्रा पर निर्भर बाजार को लगभग ठप ही कर दिया था। जिसके चलते धर्मनगरी के कारोबारी काफी निराश थे। लेकिन लम्बे समय बाद कार्तिक पूर्णिमा के स्नान पर धर्मनगरी पहुंची श्रद्धालुओं की भीड़ ने फिर से व्यापारियों के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी। इस स्नान पर आई भीड़ से कारोबारियों को काफी राहत मिली।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment