हरिद्वार। काफी समय बाद एक बार फिर जनपद हरिद्वार में कोरोना संक्रमण फिर डराने लगा है। स्वास्थ्य विभाग की सूची के अनुसार मंगलवार को कोरोना के 11 मरीज मिले हैं। एक दिन में इतनी संख्या में कोरोना मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। इनमें से दस मरीज आरटीपीसीआर जांच में और एक रैपिड एंटीजन जांच में पॉजीटिव आया है। सीएमओ डॉ. कुमार खगेंद्र सिंह ने बताया कि आरटीपीसीआर रिपोर्ट में पॉजिटिव आए सभी लोगों के सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग को भेज दिए गए हैं। देश में ओमीक्रोन संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। इसको देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। इसको देखते हुए आरटीपीसीआर में पॉजिटिव आए लोगों के सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए देहरादून भेज दिए गए हैं। सीएमओ ने बताया कि मेला अस्पताल में आरटीपीसीआर जांच में नौ लोगों को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि हरिद्वार के ही व्यक्ति की देहरादून में हुई जांच में कोरोना होने की पुष्टि हुई है। जबकि एक व्यक्ति रैपिड एंटीजन में कोरोना पॉजिटव आया है। सीएमओ ने बताया कि मेला अस्पताल में आरटीपीसीआर रिपोर्ट में पॉजिटिव आए सभी नौ लोगों के सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग को भेजे जा चुके हैं। सीएमओ ने सभी ने कोविड मानकों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अभी खतरा टला नहीं है। इसलिए अभी किसी भी तरह की लापरवाही संक्रमण को फैलाने का काम कर सकती है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment