हरिद्वार। दोस्तों के साथ गंगनहर में नहाने गया 11 वीं का छात्र तेज बहाव की चपेट में आकर डूब गया। देर शाम तक रॉफ्ट की मदद से छात्र को तलाशने में जल पुलिस के जवान जुटे हुए थे। इधर, छात्र के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। घटना ज्वालापुर क्षेत्र के गोविंद घाट की है। कनखल क्षेत्र में देशरक्षक तिराहे के पास स्थित गंगावैली अस्पताल में कार्यरत नागेंद्र राय का बेटा जय कुमार राय उम्र 18 वर्ष 11वीं का छात्र है। रविवार की दोपहर वह अपने दोस्त अभिषेक, शिवांग और लव कुमार के साथ गंगनहर में नहाने के लिए गया था। चारों दोस्त रेलिंग के अंदर तैर रहे थे, लेकिन कुछ देर बाद जयकुमार रेलिंग के बाहर तैरने लगा। इसी दौरान वह तेज बहाव की चपेट में आकर डूबने लगा। छात्रों के शोर मचाने पर जब तक लोग एकत्र हुए तब तक छात्र डूब चुका था। दोस्तों ने इस बाबत जानकारी अपने परिजनों को दी। फिर छात्र के परिजनों को बुलाया गया। उधर, घटना की सूचना मिलने पर रेल चैकी प्रभारी प्रवीण सिंह रावत मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आनन फानन में जल पुलिस को बुलाकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया, लेकिन छात्र का अता पता नहीं चल सका। चैकी प्रभारी ने बताया कि छात्र की तलाश कर रहे हैं। परिजन एवं रिश्तेदार गंगा घाट पर डटे रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment